धनबाद
बाघमारा के कतरास थाना क्षेत्र स्थित श्यामडीह में संचालित संजीवनी नर्सिंग होम में अचानक अफरा तफरी मच गई. जानकारी के अनुसार संजीवनी नर्सिंग होम में एक युवक अचानक रिवाल्वर लेकर अस्पताल के कर्मियों को डराने लगा. युवक की पहचान कोलमुरना निवासी संजय के रूप में की गयी है. अस्पताल कर्मियों ने बताया वह युवक हाथों में रिवाल्वर लिए अपने पिता का इलाज करने पर जोर डाल रहा था, जो अपने घर में बीमार पड़े हुए थे. नर्सिंग होम से उस युवक का घर दो किमी दूरी पर है.
Also Read This:- 2018-19 के पहले स्थापित इंजीनियरिंग कॉलेजों को तत्काल संबद्धता दें : राज्यपाल
अस्पताल कर्मी हथियार देख कर पूरी तरह डरे-सहमे हुए हैं. इसी डर की वजह से हरकत में आ अस्पताल के कर्मियों ने स्ट्रेचर निकाल कर युवक के पिता को 2 किलोमीटर दूर से लाने के लिए तैयार हो गए. लेकिन भारी हंगामे की वजह से लोगों की भीड़ अस्पताल परिसर में जमा हो गयी और इसी बीच युवक भाग गया. घटना की जानकारी अस्पताल कर्मियों ने निकटवर्ती थाने को दी.
जानकारी मिलते ही कतरास पुलिस दल बल के साथ अस्पताल पहुंच कर घटना की तफ्तीश में जुट गई. पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से जानकारी ले रही है. सीसीटीवी में युवक अस्पताल के अंदर हथियार के साथ दिख रहा है.