पटनाः नीतीश कुमार सोमवार को सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. राजभवन में शाम 4.30 बजे राज्यपाल फागू चौहान नीतीश कुमार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. संवैधानिक प्रावधानों के मुताबिक, 243 सदस्यों वाली बिहार विधानसभा में 36 मंत्री बन सकते हैं. फिलहाल 16 मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है. इनमें जेडीयू की ओर से बतौर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा 5 और नाम शामिल हैं.
मंत्री पद तय करने के लिए हर 7 सीट पर दो मंत्री का फॉर्मूला निकाला गया है. इनमें 7 बीजेपी, 7 जदयू, 1 हम और 1 वीआइपी कोटे से मंत्री बन सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक जेडीयू की ओर से आज बिजेंद्र यादव, अशोक चौधरी, विजय चौधरी, श्रवण कुमार और लेसी सिंह मंत्री बन सकते हैं.
वहीं बीजेपी की ओर से तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, नंद किशोर यादव, प्रेम कुमार और मंगल पांडेय मंत्री बन सकते हैं. तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को डिप्टी सीएम बनाने की चर्चा है. इस तरह से बिहार में इस बार 2 डिप्टी सीएम बन सकते हैं. बीजेपी की ओर से भी कुछ नाम पर अंतिम मुहर लगनी बाकी है.
हम की ओर से संतोष मांझी को मंत्री पद दिया जा सकता है. संतोष मांझी पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बेटे हैं. जीतन राम मांझी ने कहा था कि वो मंत्री नहीं बनना चाहते हैं. शपथ ग्रहण में गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी संगठन महासचिव बीएल संतोष भी शामिल होंगे.
कोरोना काल होने की वजह से राजभवन में प्रोटोकॉल का खास ख्याल रखा जा रहा है.