देश के सबसे नामी चिकित्सा संस्थानों में शुमार दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में शनिवार शाम को आग लग गई। यह आग एम्स की इमारत के फर्स्ट और सेकेंड फ्लोर पर लगी है। आग लगने के बाद संस्थान के बाहर भी धुंआ दिखाई दे रहा है। सूचना पर दमकल की कई गाड़िया मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया गया है।
आग लगने के बाद यहां पर मौजूद तीमारदारों में हड़कंप मचा हुआ है। आग कैसे लगी? इस बारे में दमकल विभाग के अधिकारी कुछ नहीं बोल रहे हैं। उनका कहना है कि हो सकता है शॉर्ट सर्किट से आग लगी हो? लेकिन यह जांच के बाद ही पता चलेगा।