हजारीबाग मुफस्सिल थाना अंतर्गत हर हद गांव के गणेश टांड में शनिवार ग्रामीणों ने प्रेमी युगल की शादी कराई. प्रेमी युगल के नाम राहुल उरांव और अर्चना कुमारी है. बताया जा रहा है कि यह दोनों बालिक थे और इनका 2 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जब गांव वालों को इसकी सूचना मिली तो ग्रामीणों ने इन दोनों को विवाह के बंधन में बांध दिया.
Also Read This:- धनबाद समाहरणालय के सभाकक्ष में 20 सूत्री कार्यान्वयन और जिला योजना समिति की बैठक
इस संबंध में मुखिया प्रतिनिधि विनोद ने बताया कि दोनों का 2 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़का-लड़की दोनों बालिक थे. वहीं दोनों के परिवारों के मंजूरी से राजी खुशी ग्रामीणों के बीच विवाह करवा कर दोनों को लड़का के घर भेज दिया गया. इस विवाह में मोरंगी पंचायत मुखिया चौधरी प्रसाद, छोटी साहू, वेद नारायण, विनोद कुमार साहू, कोलेश्वर राम सहित सैकड़ों महिला पुरुष उपस्थित थे.