रिपोर्टर – ज्योत्सना
खूंटी
खूंटी में आज राज्य स्तरीय नेहरू कप हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुण्डा, उपायुक्त सूरज कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता की शुरुवात की. साथ ही खूंटी के पूर्व सांसद सह पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष कड़िया मुण्डा, हॉकी संघ के अध्य्क्ष भोला सिंह, पूर्व ओलंपियन मनोहर तोपनो ने संयुक्त रुप से मैदान में हॉकी स्टिक से बॉल को हिट करते हुए खेल का उद्घाटन किया. उद्घाटन मैच में रांची और हजारीबाग टीम के बीच मुकाबला हुआ. खूंटी के एसएस प्लस टू के एस्ट्रोटर्फ में आयोजित नेहरू कप हॉकी प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं.
Also Read This:- एल.ई.डी. वाहन के माध्यम से चलकुशा के ग्रामीणों को कल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी
ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुण्डा ने अपने संबोधन में कहा कि हॉकी के खेल को अगर कोई बचाकर रखा है तो वह खूंटी ही है, एक से बढ़कर एक हॉकी खिलाड़ियों ने खूंटी की धरती से खेलना आरंभ किया और देश दुनिया मे परचम लहराया. खूंटी हॉकी ख़िलाड़ियों की जननी है.
यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके हैं. खूंटी की हॉकी-नर्सरी से निकली निक्की प्रधान आज ओलंपिक टीम में खेल कर देश का नाम रोशन कर रही है. पिछले वर्ष खूंटी के एस्ट्रोटर्फ में अभ्यास कर टीम ने नेहरू कप में जीत दर्ज की. 80 प्रतिशत हॉकी खिलाड़ी खूंटी, गुमला, सिमडेगा और जमशेदपुर से राज्य की टीम में अपनी जगह बनाए हैं. आने वाले समय मे हॉकी की ओलंपिक टीम में एक नहीं चार-पांच खिलाड़ी सिर्फ यहां से होंगे.
खूंटी के एस्ट्रोटर्फ में आयोजित नेहरू कप हॉकी प्रतियोगिता लगातार पांच दिन 17 अगस्त से 21 अगस्त तक चलेगा. पहले दिन कुल 5 मैच खेले गए. सबसे पहले हजारीबाग ने पश्चिमी सिंहभूम को एक गोल से हराया. सिमडेगा ने लातेहार को 8 गोल से हराया. लचरागढ़ ने सरायकेला को एक गोल से हराया. गुमला ने पलामू को 6 गोल से हराया और उद्घाटन मैच में रांची ने हजारीबाग को 8 गोल से पराजित किया.