रांची
झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले BNN भारत की टीम ने, झारखंड के तमाम विधानसभा क्षेत्रों में ,विधायक द्वारा धरातल पर किये गए कार्य की वास्तविक स्थिति की पड़ताल शुरू की है. इसके लिये ग्राउंड रिपोर्टिंग की श्रंखला की शुरुआत की है.
इसकी पहली कड़ी में BNN भारत की टीम ने हटिया विधान सभा इलाके की जनता के बीच जाकर लोगो से विधायक नवीन जायसवाल द्वारा किये गए कार्य के संदर्भ में पड़ताल करने बाद हटिया विधायक नवीन जयसवाल से विशेष बातचीत की.
इसमें कई सवालो का जबाब देते हुये विधायक ने अपनी उपलब्धियों को रखा और योजनाओ में अड़चन नही होने पर मुख्यमंत्री रघुवर दास को धन्यवाद भी दिया। जनकल्याण मामले में नवीन ने बच्चियों की शिक्षा को ध्यान में रख रातू और नगड़ी प्रखंड में कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय की स्थापना करवायी. इसका उदघाटन सितंबर माह होगा.
देखें वीडियो :-
स्वास्थ्य के लिये संस्थाओं की स्थापना के मामले में भी रातू में 70 बेड का अस्पताल और हटिया में भी 14 करोड़ का सरकारी अस्पताल बनाये जा रहे हैं. नए मोहल्ले में ही कच्चा रास्ता बचा है बाकी जगह उन्होंने पक्की सड़क बनवा दी है और पीडब्लूडी से 12 सौ करोड़ की सड़क भी उनके इलाके में बनी है ।
B N N भारत की टीम ने उनसे कई मुद्दों पर सवाल किया है जैसे 5साल में आपकी उपलब्धिया क्या रही?
सड़क, पेयजल, शिक्षा जैसी स्वास्थ्य की दिशा में आपने कौन सा प्रयास किया और सरकार से कितना सहयोग मिला? योजनाओ को पूरा करने में कहा अड़चन आयी?
एचईसी और एअरपोर्ट इलाके के विस्थापित के लिये क्या कुछ कर पाए। और अंत मे दुबारा विधानसभा चुनाव लड़ने केपर विधायक से सवाल किया गया तो विधायक नवीन ने टालते हुए कहा कि उन्हें पार्टी से जो भी जिम्मेवारी दी जाएगी उस पर वे सन्तुष्ट रहेंगे.