संवाददाता, रांची
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील वरनवाल ने कहा है कि सरकार की योजनाओ की जानकारी और उसका लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचे. सरकार द्वारा लिए जाने वाले निर्णयों को भी लोगों तक पहुंचना है। इसके लिए नई सोच और तकनीक का उपयोग करें। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ने आज सुचना भवन में सभी जिलो के उपायुक्तों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि जिलों को दिये गये प्रचार-प्रसार के फंड के तहत उसका पूरा क्रियान्वयन किया जाये. अलग-अलग योजनाओं का प्रचार प्रसार करें , ताकि एक साथ सरकार की ज्यादा योजनायें पहुंचाई जा सके. उन्होंने गोल्डन कार्ड वितरण योजना , उज्जवला योजना , मुख्यमंत्री कन्यादान योजना ,अटल क्लिनिक योजना समेत अन्य योजनाओ की समीक्षा की.
23 अगस्त से दूसरा सिलिंडर लोगों को मिलेगा
डॉ वर्णवाल ने बताया की उज्वलला योजना के लगभग 30 लाख लाभुकों को दूसरा रीफील मुफ्त में देने का निर्णय लिया है, इसकी शुरुआत 23 अगस्त को चाईबासा से होगी। पूरे राज्य में एलपीजी पंचायत का आयोजन किया जायेगा. 16 से 23 अगस्त तक निशुल्क गोल्डन कार्ड बनाने का अभियान चलाया जा रहा है। सरकार का लक्ष्य है की लाभुक परिवार के सभी सदस्यों का गोल्डन कार्ड बन जाये। उन्होंने उपायुक्त से कहा की लोगों के गोल्डन कार्ड बने, उसे वे सुनिश्चित करे क्यूंकि ये सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता योजनाओ में से एक है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग क दौरान रामलखन प्रसाद गुप्ता ,सचिव रामकांत सिंह तथा जिले के उपयुक्त ,जनसंपर्क के निदेशक सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।