पटना: नियुक्ति घोटाला मामले को आरोपित जेडीयू नेता मेवालाल चौधरी को कैबिनेट में जगह देने के बाद सूबे के मुखिया नीतीश कुमार विवादों में घिर गए हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और आरजेडी लगातार सीएम नीतीश पर मेवालाल चौधरी को मंत्री बनाने को लेकर निशाना साध रही है. इसी क्रम में गुरुवार को तेजस्वी यादव ने मेवलाल चौधरी को मंत्री बनाए जाने पर सीएम नीतीश से सफाई मांगी है.
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा, ” आदरणीय नीतीश कुमार जी, मेवालाल जी के केस में तेजस्वी को सार्वजनिक रूप से सफाई देनी चाहिए कि नहीं? अगर आप चाहे तो मेवालाल के संबंध में आपके सामने मैं सबूत सहित सफाई ही नहीं बल्कि गांधी जी के सात सिद्धांतों के साथ विस्तृत विमर्श भी कर सकता हूं. आपके जवाब का इंतजार है.”
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा हत्या और भ्रष्टाचार के अनेक मामलों में आईपीसी की 409, 420, 467, 468, 471 और 120बी धारा के तहत आरोपी मेवालाल चौधरी को शिक्षा मंत्री बनाने से बिहारवासियों को क्या शिक्षा मिलती है? “