चाईबासा. भारी बारिश के बीच हुई आज उदीयमान सूर्य को सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही पश्चिमी सिंहभूम जिले में छठ व्रतियों ने अपना व्रत तोड़ा. जिले के विभिन्न जलाशयों एवं नदी घाटों समेत लोगों ने घरों में ही अर्घ्य देने की व्यवस्था की थी. इस बीच सामाजिक दूरी बनाए रखने की भी कोशिश करते लोगों को श्रद्धालुओं को देखा गया.
पुलिस प्रशासन की ओर से भी श्रद्धालुओं को बार-बार इस बात के लिए सचेत किया जाता रहा कि मास्क एवं सैनिटाइजर के उपयोग के साथ-साथ सामाजिक दूरी बनाए रखने की अनिवार्यता का ध्यान रखा जाए, ताकि कोरोना संक्रमण के खतरे को कम से कम किया जा सके. इधर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी श्रद्धालुओं और व्रतियों के बीच आवश्यक सामग्रियों का वितरण करते हुए सावधानी बरतने में उनकी मदद की.