रांची: रांची के हिन्दपीढ़ी ग्वाला टोली निवासी 24वर्षीय इरशाद गद्दी की करंट लगने से मौत हो गयी. मृतक इरशाद के दो छोटे बच्चे है.
बताया गया है कि पूर्व में भी लोगों ने बिजली विभाग के जर्जर खंभे को बदलने की मांग की थी, लेकिन बिजली विभाग ने पोल बदलने के बाद इलेक्ट्रिक वेल्डिंग कर वहां कंक्रिट भकर सिर्फ औपचारिकता निभाया, जिस कारण यह हादसा हुआ.