संवाददाता, रांची
राजधानीवासियों को 23 अगस्त से CNG और PNG की सेवा मिलने जा रही है. इस योजना की शुरूआत केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और मुख्यमंत्री संयुक्त रूप से करेंगे. उद्घाटन को लेकर प्रभात तारा ग्राउंड में विशेष तैयारियां की जा रही है. ओरमांझी स्थित मधुवन विहार और डोरंडा स्थित खुखरी पेट्रोल पंप में CNG और PNG की रिफिलिंग स्टेशन की स्थापना की जा रही है. इसमें खास बात है कि पेट्रोल और LPG की तुलना में CNG व PNG काफी सस्ता है, साथ ही ये स्वच्छ ईंधन भी है.
Also Read This : झारखंड सरकार शहरी गरीबों के लिए बनवायेगी 19333 आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी 39 निकायों में बनेंगे आवास
रांची में दो जगहों पर CNG की सेवा मिलेगी. गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड को रांची में CNG और PNG गैस वितरण की जवाबदेही सौंपी गयी है. जानकारी के अनुसार पेट्रोल की तुलना में CNG 40 प्रतिशत सस्ता मिलेगा. इससे ग्राहकों को लाभ होगा. वहीं रांची के तीन हजार घरों से PNG सेवा की शुरुआत होगी.
माइलेज की बात कही जाए तो ऑटो में CNG से माइलेज 30 से 35 किलोमीटर तो वहीं पेट्रोल में 25 किलोमीटर का माइलेज मिलेगा.
गैस ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के अधिकारियों का कहना है कि वर्तमान में CNG से ऑटो चलने के लिए लगभग 50 ऑटो तैयार है. सेवा की शुरुआत होने के बाद CNG से ऑटो चल सकेंगे.
बुकिंग के झंझट से मिलेगी मुक्ति
इस गैस के उपयोग के लिए बुकिंग का कोई झमेला नहीं होगा. इसके उपभोक्ता 24 घंटे व सातों दिन आसानी से गैस का प्रयोग कर सकेंगे.PNG काफी सुरक्षित है. यह हवा से हल्का होता है. इसके लिए तैयारी चल रही है. दोनों सेवाओं की शुरुआत होने से कई फायदे होंगे.