चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के करीब 60 प्रमुख नेता और उनके हजारों समर्थक रविवार को बीजेपी में शामिल हो गए। सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली। नड्डा ने कहा कि संगठन की चुनाव प्रक्रिया सितंबर से शुरू होगी और 31 दिसंबर से पहले बीजेपी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया जाएगा।
जून में तेदेपा छोड़कर बीजेपी में आए लंका दिनकर ने कहा कि हमारी आंध्र प्रदेश और तेलंगाना ईकाई के लिए यह बहुत अच्छा संकेत है। आज हजारों कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए। इनमें कुछ राष्ट्रीय स्तर के बड़े नाम भी शामिल हैं। कुछ राज्य और जिलास्तर पर बड़े नेता हैं। सरकार के तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाने और अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले के बाद अब भी बहुत से नेता हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं।
जेपी नड्डा ने बीजेपी के संगठन के चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से कहा कि सितंबर में देशभर के 8 लाख बूथ पर चुनाव कराए जाएंगे। इसके बाद अक्टूबर में मंडल स्तर पर प्रतिनिधियों का चुनाव होगा। नवंबर में जिलास्तर पर चुनाव होंगे। 15 दिसंबर तक सभी राज्यों में संगठन के चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके बाद बीजेपी को 31 दिसंबर से पहले नया राष्ट्रीय अध्यक्ष भी मिल जाएगा।