धनबाद की बेटी, धारावाहिक “मैं भी अर्धांगनी हूं” की अभिनेत्री अंजली प्रिया धनबाद पहुंचीं. धनबाद में एक कार्यक्रम द रिदम तथा अमन डांस एकेडमी में शिरकत की. टीवी सीरियल में अहम भूमिका में किरदार निभाने वाली अंजली प्रिया को सम्मानित किया गया. कोयलांचल में कलाकारों की कमी नहीं है.
उन्होंने कहा कि कोयले की खान में ही हीरा तराशा जाता है. वहीं कलाकारों की प्रस्तुति देखी और तारीफ की , कलाकारों को अंजली प्रिया ने कहा कि मुझे बचपन से ही एक्टर बनने का शौक था. अंजली की पढ़ाई धनबाद में हुई, फिर उन्होंने कई रीजनल एलबम के लिए काम किया, फिर मुंबई में डायरेक्टर अनुराग बासु के साथ कई टीवी शो में एज अ असिस्टेंट डायरेक्टर और कास्टिंग डायरेक्टर काम किया.
Also Read This : रांची में अब होगा कैंसर का इलाज
उनकी सबसे पहली हिट टीवी सीरियल ‘महाराणा प्रताप” थी. जिसमें अंजली कृष्णा की भूमिका में थी. आज अंजली छोटे परदे की स्टार कहलाती है और &TV धारावाहिक “मैं भी अर्धांगनी हूं” ने अंजली को एक मुकाम पर लाकर खड़ा कर दिया .उस सीरियल के डायलॉग ने खूब चर्चा बटोरी.
महिला सुरक्षा को लेकर अंजली बोली कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए कानून है. मैं भी मार्सलआर्ट सीख चुकी हूं.अपनी सुरक्षा के लिए मैं सक्षम हूं , और हर लड़की को अपनी सुरक्षा के लिए कुछ न कुछ सीखना चाहिए. सरकार आपके पीछे पीछे तो नहीं रहेगी लेकिन सरकार अपना काम कर रही है.
पाकिस्तान से मुझे एक टीवी शो में काम करने का ऑफर आया था उस शो का नाम था “जिंदगी गुलजार हैं” .इस कहानी को जिन्होंने लिखा था और इस कहानी में इंडिया पाकिस्तान को लेकर एक इंडियन एक्टर की जरूरत थी और इस शो में मेरा चयन हुआ था लेकिन इंडिया पाकिस्तान के बीच जो खटपट हुई और पाकिस्तानी कलाकारों का विरोध होने लगा. तब मैंने इस विषय पर रिसर्च किया गहराई से सोचा और मैंने साफ मना कर दिया. क्योंकि पहले मेरा देश फिर काम, जब दोनों देशों में सब कुछ ठीक ठाक हो जाएगा तो सोचूंगी.