धनबाद
सीआईएसएफ धनबाद बुसीसीएल यूनिट की ओर से कोयला भवन सामुदायिक सभागार में बड़ा खाना यानी कि सामूहिक भोज का आयोजन किया गया. जहां सीआईएसएफ, डीआईजी समेत जिले के डीसी और एसएसपी ने भी शिरकत किया. स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में सीआईएसएफ से जुड़े सभी कर्मचारी चाहे वह कॉन्स्टेबल हो या फिर खानसामा या फिर वहां के नाई या कपड़े धोने वाला कर्मी सभी के सभी एक साथ मिलकर सांस्कृतिक कार्यक्रम करते हैं, और अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं एवं सामूहिक भोज का आनंद उठाते हैं.
Also Read This:- बदल रहा झारखंड-13 : झारखंड में 18 वर्षों में बने कई महत्वपूर्ण भवन
मौके पर सीआईएसएफ के डीआईजी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि साल में दो दफा इस तरह के आयोजन किए जाते हैं, पहला 26 जनवरी के बाद और दूसरा 15 अगस्त के बाद जहां सभी लोग मिलजुलकर एक साथ सामूहिक भोजन करते हैं और अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं.
आज के दिन सभी भुल जाते है कि कौन से अधिकारी किस ओहदे पर है और सभी सब एक साथ एक दोस्त की तरह व्यवहार करते हैं.