टंडवा : स्थानीय पुलिस ने रात्री गश्ती के दौरान शुक्रवार रात ग्यारह बजे ट्रक चालकों से लूटपाट करने वाले छह लुटेरों को हिरासत में लेने में सफलता पाई है जिससे स्थानीय ट्रक मालिकों ने राहत की सांस ली है.
SDPO आशुतोष कुमार सत्यम एवं थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुधीर चौधरी सहित SI बी कुजूर समेत पुलिस बल ने इस पूरे मामले के उदभेदन करने में पूरी रात मशक्कत की.
वहीं ट्रक चालकों ने भी अपना जिगरा दिखाते हुए लुटेरों को खदेड़ कर पकड़ा एवं पुलिस को सूचित कर लुटेरों को दबोचने में कामयाबी पाई.
घटना के संबंध में लोहिया जालंधर निवासी चरणजीत सिंह टंडवा थाने में दर्ज की गई प्राथमिकी कांड संख्या 105 /19 में बताया कि शुक्रवार रात ट्रक संख्या jh02aw 5178 जो कि कामता निवासी रकीन अंसारी का ट्रक है ,मगध परियोजना से कोयला लोड कर असनातरी घाटी से चढ़ान के पास जैसे ही चढ़ा, दो लुटेरों ने आगे एक्सीडेंट हुआ यह कह कर गाड़ी रुकवा दी. उसके बाद पिस्तौल का भय दिखाकर पांच हजार रुपये नगद लूट लिए एवं दूसरी गाड़ी में भी लुटपाट करने लगे.
Also Read This : पंचपरगना में धूम धाम से मनायी गयी मनसा पूजा
सड़क पर वाहनों की कतार लग गयी जिसके बाद चालक चरणजीत सिंह ने हिम्मत दिखाते हुए सभी चालकों के साथ मिलकर लुटेरों को खदेड़ कर पकड़ा. वहीं स्थानीय पुलिस ने तत्काल मिली सूचना के आलोक में लुटेरों को धर दबोचा.
हिरासत में लिए गए लुटेरों में मंडेर के बुटन गंझू ,अरुण उरांव लोहरदगा, शंकर उरांव केरो लोहरदगा, रवि उरांव केरो लोहरदगा, मो शहजाद अंसारी सामीडीह जिला चतरा ,इजहारुल अंसारी लरंगा है.
थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुधीर चौधरी ने बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने के लिए लुटेरों ने चोरी की बाइक का ही सहारा लिया.सम्बन्धित बाइक भी जब्त कर ली गई है.एक बुलेट ,दूसरा केटीएम जो ढाई लाख की कीमत बताई जाती है एवं दो पैशन प्रो एवं एक अन्य बाइक समेत पांच मोबाइल एक 5.5c की जिंदा गोली भी बरामद की गई है.