रांची : पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा ने कहा है कि अगर महागठबंधन में हिस्सेदारी मिले तो तृणमूल कांग्रेस झारखंड में चुनाव लड़ सकती है. इससे महागठबंधन का जनाधार भी बढ़ेगा. अगर ऐसा नहीं हुआ तो भी जल्द ही सीटों का चयन कर पार्टी अपना उम्मीदवार देगी. वे रविवार को बरियातू स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि मैं खुद भी चुनावी मैदान में उतरूंगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल झारखंड में संगठन को धारदार बनाने पर ही फोकस है. बैठा पलामू से सांसद भी रह चुके हैं.
Also Read This : झारखंड के युवाओं को एग्रीकल्चर क्षेत्र में रोजगार देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का किया गया आयोजन
कई दलों से किस्मत आजमा चुके हैं बैठा
कामेश्वर बैठा कई अलग-अलग दलों से चुनाव लड़ चुके हैं. 2009 में झामुमो के टिकट पर पलामू से सांसद रह चुके हैं. इससे पहले वह 2007 के पलामू लोकसभा उपचुनाव में मायावती की पार्टी BSP की उम्मीदवारी की और वह करीब 20 हजार वोट से चुनाव हार गए थे. इसके बाद पलामू से तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े पर हार गये. हारने के बाद वे कांग्रेस में शामिल हुए. वर्तमान में वे तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं. उन्होने पार्टी पदाधिकारियों को सदस्यता अभियान चला कर अधिक से अधिक सदस्य बनाने का निर्देश दिया गया है.