ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (बेसिल) ने नोएडा मेट्रो में जूनियर इंजीनियर, ऑफिस असिस्टेंट, कस्टमर रिलेशंस असिस्टेंट, स्टेशन कंट्रोलर/ट्रेन ऑपरेटर, मेनटेनर और अकाउंट्स असिस्टेंट के 199 पदों पर आवेदन जारी किए हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त, 2019 है। तो अगर आपने अब तक आवेदन नहीं किया है तो आपके पास अब तक केवल दो दिन बचे हैं। बता दें कि यह भर्ती नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (नोएडा/ग्रेटर नोएडा) में अनुबंध पर रखा जाएगा। बेसिल ने इन पदों पर 22 जुलाई, 2019 से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी थी और 21 अगस्त, 2019 तक आवेदन किया जा सकता है।
महत्वपूर्ण तिथियां-
आवेदन करने की प्रथम तिथि-
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 21 अगस्त, 2019
आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि- 22 जुलाई, 2019 से 21 अगस्त 2019 तक
पदों का विवरण-
ऑफिस असिस्टेंट- 01 पद
स्टेशन कंट्रोलर/ट्रेन ऑपरेटर- 09 पद
कस्टमर रिलेशन अंसिस्टेंट- 16 पद
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)- 12 पद
जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल)- 04 पद
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स)- 15 पद
जूनियर इंजीनियर (सिविल)- 04 पद
मेंटेनर (फीटर)- 09 पद
मेंटेनर (इलेक्ट्रीशियन)- 29 पद
मेंटेनर (इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिक)- 90 पद
मेंटेनर (रेफ्रिजिरेटर और एसी मैकेनिक)- 07 पद
अकाउंट्स असिस्टेंट- 03पद
सैलरी-
ऑफिस असिस्टेंट- 30,000 रुपए प्रतिमाह
स्टेशन कंट्रोलर/ट्रेन ऑपरेटर- 35,000 प्रतिमाह (फिक्स)
कस्टमर रिलेशन अंसिस्टेंट- 30,000 प्रतिमाह (फिक्स)
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)- 35,000 प्रतिमाह (फिक्स)
मेनटेनर- 25,000 प्रतिमाह (फिक्स)
अकाउंट्स असिस्टेंट- 30,000 प्रतिमाह
योग्यता-
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन-
ऑफिस असिस्टेंट- BBA/BCA
स्टेशन कंट्रोलर/ट्रन ऑपरेटर- साइंस में ग्रेजुएशन या इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशंस/सिविल/मैकेनिकल/आईटी/Com साइंस या भारत सरकार की मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से संबंधित विषय में बीटेक
कस्टमर रिलेशंस असिस्टेंट- भारत सरकार की मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से संबंधित विषय में ग्रेजुएशन
जूनियर इंजीनियर/इलेक्ट्रिकल- इल्कट्रिकल में तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा या बीटेक
जूनियर इंजीनियर/मैकेनिकल- मैकेनिकल में तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा या बीटेक
जूनियर इंजीनियर/इलेक्ट्रॉनिक्स- इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशंस में तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा या बीटेक
जूनियर इंजीनियर/सिविल- सिविल में तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा या बीटेक
मेनटेनर (फिटर)- आईटीआई/फिटर ( NCVT/SCVT)
मेनटेनर (इलेक्ट्रीशियन)- आईटीआई/इलेक्ट्रीशियन ( NCVT/SCVT)
मेनटेनर (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मैकेनिक)- आईटीआई/इलेक्ट्रो मैकेनिक/आईटी/टीवी एंड रेडियो ( NCVT/SCVT)
मेनटेनर / रेफ्रिजिरेटर एंड एसी मैकेनिक – ITI /Ref &AC ( NCVT/SCVT)
अकाउंट असिस्टेंट- बीकॉम या सीए (इंटर)/ICWA
आयु सीमा-
18 से 32 साल
NOIDA Metro Rail Jobs 2019 के लिए ऐसे करें आवेदन-
इसके लिए उम्मीदवार बेसिल की आधिकारिक वेबसाइट www.becil.com या www.nmrcnoida.com पर जाकर 21 अगस्त, 2019 तक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क-
सामान्य वर्ग के लिए 675 आवेदन शुल्क है जबकि SC/ST/PH को ऑनलाइन मोड में 500 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।