रिपोर्टर : सुनील कुमार
सरायकेला खरसावां जिले के कांड्रा थाना अंतर्गत बनाडूनगरी गांव के लोगों ने मां मनसा की बड़े ही नम्र भाव से विदाई की. इनका कहना है, की मां मनसा सबकी मुरादे पूरी करती है. बनाडुगरी गांव के तीन भाई ईंट जोड़ाई का काम करते है, इन्होंने अपनी खुद की कमाई से मां मनसा की पूजा कि और बताया कि हमलोग की हालत पहले अच्छी नहीं रहती थी, फिर हमलोगों ने मां की पूजा करनी शुरू कर दी. तब से हमारी माली हालत अच्छी रहने लगी और हमलोग तीनो भाई बिनोद, आनंद और परमानंद आपस में बहुत ही मेल मिलाप से भी रहने लगे.
Also Read This:- श्रीनगर में फिर से खुले स्कूल, बहुत कम संख्या में नजर आएं छात्र
अब हमलोगों की ज़िंदगी बड़े ही शान्ति से कट जाती है. बताते चले कि ये तीनो भाई अपनी आमदनी में से रोज कुछ न कुछ बचाकर साल में एक बार मां मनसा की पूजा जरूर करते है और अपना प्रेम बनाये रखते है. इनका कहना है, की हमलोगों की आपसी प्रेम में हम सब खुद को काफी खुशी और संतुष्टि मिलती है.