नई दिल्ली : यमुना नदी का जलस्तर सोमवार को 204.50 मीटर के चेतावनी के निशान को पार कर गया और 205.33 मीटर के खतरे के निशान को पार करने के कगार पर पहुंच गया, जिसके कारण प्रशासन को दिल्ली को इसके पूर्वी विंग से जोड़ने वाले एक पुल पर यातायात बंद करना पड़ा. सरकार ने कहा कि बढ़ते जल स्तर को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों की आपातकालीन बैठक बुलाई है.
Also Read This : महागठबंधन में मिले हिस्सा तो तृणमूल कांग्रेस मिलकर लड़ेगी चुनाव
हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से आठ लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद यमुना का जल स्तर अब 205 मीटर बताया जा रहा है.
दिल्ली सरकार ने नदी के सटे तराई के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के आदेश दिए हैं.
बढ़ते जल स्तर को देखते हुए यमुना नदी पर लोहा पुल नाम के एक पुराने पुल को बंद कर दिया गया है.