रांची : झारखंड में विधानसभा चुनाव की रणभेरी बजने में अभी वक़्त है. चुनाव से पूर्व BNN भारत की टीम रांची के सभी विधानसभा क्षेत्रों में ग्राउंड रिपोर्टिंग के माध्यम से जानने निकली है.कैसा है विधानसभा क्षेत्रों का मौजूदा हाल.मंगलवार को खिजरी विधानसभा क्षेत्र से रिपोर्टिंग की गयी. टीम के फलक शमीम के साथ शंकर प्रसाद क्षेत्र के नामकुम सदाबहार चौक, कोजा टोली पहुंचे. उस समय सुबह के 11 : 30 बज रहे थे. क्षेत्र के सदाबहार चौक के पास जहां पहले से लोग मौजूद थे. सड़कों पर जमा नालियों के पानी से परेशान लोगों ने हमारी टीम से अपनी समस्याओं को साझा किया. हमारी टीम ने लोगों से अपना परिचय देते हुए खिज़री विधायक राम कुमार पाहन के कार्यकलापों की जानकारी लेते हुए सवाल किये . जिसके बाद लोगों ने पूछे गये सवालों का जवाब दिया.
हमारी टीम ने लोगों से पूछे ये सवाल
1 -इन पांच सालों में आपके विधायक ने क्या क्या काम किया है ?
2 -विधायक के कामों से कितना संतुष्ट है ?
3 -चुनाव से पूर्व किये गए वादे कितने पूरे हुए ?
4 -विधायक अब प्रत्याशी के रूप में आपसे वोट अपील करने आएंगे तो उनसे आपका पहला सवाल क्या होगा ?
5 – विधायक जी के कार्यो पर 10 में से कितना अंक देंगे ?
Also Read This : स्मिथ को गेंद लगने से घबरा गए थे आर्चर
हमारे सवालों पर BNN भारत की टीम को लोगों ने जवाब देते बताया कि क्षेत्र में विकास तो हुआ है लेकिन अभी भी क्षेत्र में समस्याओं का अम्बार है. रामजी बताते हैं की इस क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या नालियों की है. नाली संकरी होने के कारण हमेशा नालियों का पानी रोड में बहता रहता है.
इधर बरसात में और भी परेशानी उठानी पड़ रही है. विधायक जी को इस मामले को लेकर कई बार शिकायत की गयी है लेकिन विधायक जी के तरफ से सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा है . सीमा बताती है की उनके इलाके में बिजली की स्थिति बहुत ख़राब है. हर समय बिजली कटी रहती है जिस कारण बच्चों की पढ़ाई काफी बाधित होती है.
वहीं हमारी टीम 12. 30 बजे कोजा टोली पहुंची. जहां हमारी टीम ने वहां मौजूद लोगों से उनके विधायक रामकुमार पाहन के द्वारा किये गए कार्यो के बारे जाना . जहां लोगों ने कहा की आज भी गांव में सड़क की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है . गांव में मौजूद लोगों ने बताया की हमारी सबसे मुख्य समस्या सड़क की है जिस कारण पूरे गांव वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
दोनों क्षेत्रों में ग्राउंड रिपोर्टिंग करने और लोगों से मिली प्रतिक्रिया के बाद यही प्रतीत होता है की विधायक रामकुमार पाहन ने अपने विधानसभा क्षेत्र में कार्य तो जरूर किये है लेकिन क्षेत्र की जनता उनके कार्यो से असंतुष्ट दिख रही है. जब टीम ने लोगों से विधायक जी को 10 में अंक देने को कहा तो कुल मिलाकर विधायक के खाते में 6 अंक ही प्राप्त हुए .हालांकि अभी कुछ कह पाना जल्दबाजी ही होगी क्योंकि जनता ही सर्वेसर्वा होती है. उनके हाथ में ही जनप्रतिनिधि चुनने का अधिकार होता है. अब चुनाव के समय देखना काफी अहम होगा की जनता किसको अपना जनप्रतिनिधि के रूप में चुनती है.