दुमका: बच्चों द्वारा जामा के प्रखंड सभागार में केक काट कर और फ्रेंडशिप बैंड बांध कर चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह मनाया. इस अवसर पर अंचल अधिकारी सुनील ने कहा कि बच्चे अपनी रक्षा खुद कर सकते हैं. बच्चें निर्भीक होकर अपने परिवार से बात करें. चाइल्डलाइन नि:शुल्क नंबर 1098 के बारे में जागरूक किया गया. जिनमें बच्चों को उनके अधिकारों को बताने एवं उन्हें जागरूक साथ ही समाज की मुख्य धारा से जोड़ना तथा जागरूकता के लिए चलाया जाता है.
चाइल्डलाइन दुमका टीम द्वारा चलाया जा रहा चाइल्डलाइन से दोस्ती अभियान समाप्त हो गया. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से समेकित बाल संरक्षण योजना के तहत चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन चलाया जा रहा है, जिसका नि:शुल्क सहायता फोन नंबर 1098 है. बच्चों से सम्बंधित किसी प्रकार की सहायता हेतु इस नंबर पर सहायता प्राप्त की जा सकती है.
रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी ने कहा कि बच्चें हमारे राष्ट्रीय की शक्ति व संपत्ति इनकी समुचित देखभाल विकास व सुरक्षा हमारा कर्तव्य हैं. साथ ही सुचना देने वाले की पहचान भी गुप्त राखी जाएगी. इस दौरान चाइल्डलाइन दुमका टीम के जिला समन्वयक मधुसुदन सिंह, सलाहकार मो0 जीशान अली, कुदरत टीम मेंबर इब्नुल, अनिल, निकू, सुनीता, शांतिलता उपस्थित थे.