बरकट्ठा: विधायक अमित यादव बीते शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर भ्रष्टाचार की शिकायत पर प्रखंड कर्मियों को कड़ी फटकार लगाई. जनता से लगातार शिकायत मिल रही थी कि प्रखंड में बिना पैसे दिए कोई काम नहीं होता.
इधर पीएम आवास योजना में लूट मची है, लाभुक की खाता में राशि ना भेज़कर दूसरे के खाता में भेज़कर राशि का बंदरबाट किया जा रहा है. जिसमें कोऑर्डिनेटर,पंचायत सचिव व प्रखंड के कर्मी साथ मिलकर लूट का अंजाम दे रहे है.
गंभीर आरोप व शिकायत सुनकर विधायक अमित कुमार यादव आग बबूला हो गए. उन्होंने पीएम आवास के लूट में शामिल सभी कर्मियों को फटकार लगाते हुए कार्यशैली में सुधार लाने की बात कही. उन्होंने कहा कि जनता परेशान है समय पर काम नही हो रहा है, अब लापरवाही किसी हाल में बर्दास्त नही किया जाएगा.
लूट में शामिल कर्मियों पर कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, जमीन रसीद, म्युटेशन में बिना पैसा की काम नहीं करने की शिकायत की मिली है. कर्मचारी कार्य व आचरण लाये अन्यथा कार्रवाई सुनिश्चित है.
मौके पर श्रीकांत पाण्डेय, बबलु श्रीवास्तव, टुकलाल नायक समेत अन्य लोग थे.