ब्यूरो चीफ
रांची
राजधानी रांची के होटवार में मिट्टी का डॉक्टर सम्मेलन 21 अगस्त को आयोजित किया गया है. सुबह 11.30 बजे मुख्यमंत्री रघुवर दास सम्मेलन का उद्घाटन टाना भगत इंडोर स्टेडियम में करेंगे. इस दिन 50 हजार स्वाइल हेल्थ कार्ड लाभुक किसानों के बीच बांटा जायेगा. कृषि सचिव पूजा सिंघल ने कहा कि झारखंड राज्य आजीविका मिशन सोसाइटी की तरफ से लाभुक सखी मंडल और दीदी का चयन किया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य में सूखे की स्थिति का आकलन करने के लिए मंगलवार को विकास आयुक्त सुखदेव सिंह की अध्यक्षता में बैठक होगी.
Also Read This:- 15 सितंबर के बाद होगा झारखंड विधानसभा के नये भवन का उदघाटन, अब तक हो चुके हैं 405 करोड़ रुपये खर्च
अब तक 1 जून से लेकर 17 अगस्त तक राज्य में 35 फीसदी कम बारिश हुई है. दुमका में सामान्य से 50 फीसदी कम बारिश हुई है. उन्होंने कहा कि अब तक 55 फीसदी धान की रोपनी राज्य भर में हुई है. सरकार जल्द सूखे को लेकर सबसे खराब स्थिति वाले प्रखंडों की रिपोर्ट तैयार करेगी.
उन्होंने कहा कि 2018 में राज्य भर के 96 प्रखंडों को सीवीयर और 23 प्रखंडों को अत्यधिक सीवीयर प्रखंड के रूप में घोषित किया गया था. उन्होंने कहा कि राज्य भर में जून माह में सामान्य से भी कम बारिश हुई थी. अब स्थिति में सुधार हुआ है.