गुमला
झारखंड : गुमला जिले में 55 वर्षींय महिला की टांगी से मारकर हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद महिला के शव पैर रस्सी से बांधकर नदी में बह दिया गया. भरनो थाना क्षेत्र के पारस नदी धोबीघाट से महिला का शव पुलिस ने बरामद किया. महिला के सिर पर टांगी से वार के गहरे चोट के निशान है. महिला की पहचान बड़ा तुरियाम्बा गांव के उसके बेटे पंचम उरांव एवं छोटू उरांव द्वारा चंद्रमणि देवी पति स्व. बड़वा भगत के रूप में की गयी है.
Also Read This:-नगर विकास मंत्री ने 15 नवंबर तक रातू रोड के सुदृढ़ीकरण का दिया निर्देश
ग्रामीणों द्वारा मृत शरीर को देखकर ये कयास लगया जा रहा है, कि इसकी हत्या कर साक्ष्य छुपाने के मकसद से शव को बहती नदी में फेंका गया, परंतु नदी के बीच पत्थर में शव के फंस जाने से शव बह नहीं पाया. भरनो पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया गया और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.