झारखंड के तीन मेडिकल कॉलेज पलामू, हजारीबाग एवं दुमका में शैक्षणिक सत्र 2019-20 से 100-100 एमबीबीएस सीटों पर नामांकन एवं पढ़ाई शुरू होगी। राज्य सरकार के विशेष अनुरोध पर सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा पढ़ाई शुरू करने का आदेश आज दिया गया. राज्य सरकार के अथक प्रयास का ही परिणाम है कि चिकित्सा शिक्षा के लिए यह वर्ष स्वर्णिम वर्ष है. सत्र 2019-20 में वर्तमान में 280 एमबीबीएस सीटों के अतिरिक्त 300 सीटों की बढ़ोतरी हुई है इस तरह राज्य में अब एमबीबीएस सीटों की कुल संख्या 580 हो गई है. ज्ञातव्य है कि केंद्र सरकार द्वारा एम्स देवघर में शैक्षणिक सत्र 2019-20 से 50 एमबीबीएस सीटों पर पाठ्यक्रम शुरू किया गया है.
पलामू, हजारीबाग एवं दुमका मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हजारीबाग से 17 फरवरी 2019 को किया था.
इन तीनों मेडिकल कॉलेज के स्थापना के लिए केंद्र सरकार द्वारा कुल 340.20 करोड़ रुपए निर्गत किए गए. वहीं राज्य सरकार ने 392.89 करोड़ की राशि आवंटित की थी. केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा कुल मिलाकर इन तीनों मेडिकल कॉलेज के स्थापना के लिए 733.09 करोड़ रुपये निर्गत किए गए हैं