हजारीबाग विष्णुगढ़ प्रखंड के नरकी के पास से शुक्रवार को मोटरसाइकिल चोरी करते ग्रामीणों ने एक युवक को धर कर विष्णुगढ़ थाना को सौंप दीया पकड़े गए आरोपी के पास से 6 मोटरसाइकिल पुलिस ने जप्त किया है इस संबंध में विष्णुगढ़ थाना प्रभारी गणेश कुमार सिंह ने बताया आरोपी मणिलाल टुडू डुमरी थाना के उरदागो गांव के रहने वाला है .
इस के बयान पर जानकारी प्राप्त हुआ की मोटरसाइकिल चोरी करने में दो युवक शामिल थे जिसे एक को ग्रामीणों ने धर दबोचा वहीं दूसरा आरोपी सुखदेव टुडू फरार हो गया जिसे नदी के पास बैठा हुआ था जिसे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस पकड़ कर थाना लाई पकड़े गए आरोपी के बयान पर छापामारी अभियान के दौरान छह मोटरसाइकिल जप्त किया है.
बयान में बताया है कि बनासो नरकी बरकट्ठा बगोदर से मोटरसाइकिल चोरी किया गया था जिसकी पुलिस ने पकड़े गए आरोपी स पूछताछ की जा रही है बड़ा खुलासा होने की भी संभावना बताएं जा रहा है