हजारीबाग दारू प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के प्रत्येक परिवार को 5 लाख रूपए तक का कैशरहित स्वास्थय बीमा कराया जाता है। उपायुक्त के निर्देशानुसार इस योजना के तहत दारु प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में गोल्डन कार्ड का निर्माण प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से तेजी से कराया जा रहा है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी दारु राम रतन कुमार वर्णवाल प्रज्ञा केंद्रों और पंचायतों दौरा कर कार्य की प्रगति का निरीक्षण कर रहे हैं और संबंधित राशन डीलर एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से सभी परिवारों का गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा है। बीडीओ दारु ने बताया कि गोल्डन कार्ड बनाने का अभियान 23 अगस्त 2019 तक चलेगा । उन्होंने दारु प्रखंड के सभी राशन कार्डधारियों से गोल्डन कार्ड बनाने की अपील की है। साथ ही इस कार्ड को बनाने के लिए किसी को पैसा भी नहीं देना है। संबंधित प्रज्ञा केंद्र वालों को सरकार की ओर से राशि का भुगतान किया जाएगा।