धनबाद:- उपायुक्त उमा शंकर सिंह के निर्देश पर आज स्पेशल आरटी पीसीआर ड्राइव में 650 तथा ट्रू-नाट में 204 लोगों का सैंपल लिया गया.
स्पेशल आरटी पीसीआर से सदर अस्पताल में 33, रमजानपुर 4, जीलगोरा 5, टुंडी 15, बाघमारा 47, गोविंदपुर 131, तोपचांची 37, केसरगढ़ 222, बलियापुर 9, उरमा 8, शितलपुर 54, प्रखंड मुख्यालय निरसा 64 एवं सीएचसी निरसा में 21 तथा ट्रू-नाट से सदर अस्पताल में 54, सीएचसी सदर 40, केंदुआडीह 40, झरिया जोरापोखर चासनाला में 22 व राजेन्द्र क्लब कतरास में 48 लोगों का सैंपल लिया गया.