सीतामढ़ी: एक बाइक के पेड़ से टकराने की वजह से दो युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मामला रीगा कुशमारी सिघोरबा रोड में रामपुर चौड़ का बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक बाइक सवार युवक दो युवक किसी बाइक का पीछा कर रहे थे तभी एक पेड़ से उनकी बाइक टकरा गई और रास्ते में ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि जिस बाइक का दोनों पीछा कर रहे थे. उस बाइक ने उन्हें बराही चौक पर ठोकर मार दी थी और भागने की कोशिश कर रहे थे.
वहीं मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सूचना पर पहुंची रीगा थाना की पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.