पटना: देश भर में कृषि कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के बीच बुधवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने फिर एक बार एनडीए सरकार को घेरा है. तेजस्वी ने ट्वीट कर कर कहा कि किसान आंदोलन के समर्थन में और किसान विरोधी काले कानून के विरुद्ध कल बिहार के सभी जिला मुख्यालयों पर राजद और महागठबंधन द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया. पूंजीपरस्त इस किसान विरोधी एनडीए सरकार को हटा कर ही दम लेंगे.
दरअसल, बुधवार को देश भर में कृषि कानून के खिलाफ राष्ट्रव्यापी प्रतिरोध दिवस का आह्वाहन किया था, जिसमें आरजेडी ने भी सक्रिय भूमिका निभाई. बिहार के हाजीपुर समेत अन्य जिलों में सुबह से ही आरजेडी कार्यकर्ता और नेता कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन करते दिखे. आरजेडी के अलावा सीपीआई और सीपीआई-एमएल के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी प्रदर्शन किया.