अबुजा : नाइजीरिया के जिगावा में दो अलग-अलग स्थानों पर दो आवासीय इमारतों के ढ़ह जाने की घटना में पांच लोगों की मौत हो गई. एक स्थानीय अधिकारी ने यह जानकारी दी.
समाचार एजेंसी के मुताबिक, स्थानीय सरकार के प्रमुख सालिसु गरबा-कुबायो ने कहा राज्य के किरिकासम्मा इलाके में ये दोनों हादसे कई दिनों तक मूसलाधार बारिश होने के कारण हुए है.
Also Read This:- चंद्रयान-2 : चांद की कक्षा में सफलता पुर्वक स्थापित
गरबा-कुबायो ने कहा कि एक परिवार के तीन लोगों की मौत तब हुई, जब कुराडुगे में अचानक उनका घर ढ़ह गया. जबकि इसी क्षेत्र के मदाची गांव में उनके घर ढ़हने से दो अन्य लोगों (एक व्यक्ति और उसकी पत्नी) की मौत हो गई.
स्थानीय अधिकारी ने पत्रकारों को बताया कि लगातार बारिश के बाद किरिकासम्मा में 30 से अधिक गांवों में बाढ़ की स्थिति है. उन्होंने कहा कि बाढ़ से कम से कम 330 घर नष्ट हो गए है.