मलेशिया सरकार ने भड़काऊ बयान देने के कारण विवादित उपदेशक जाकिर नाइक के भाषणों पर रोक लगा दी है. उसे किसी भी प्रकार के भाषण देने की अनुमति नहीं है.
हाल ही में जाकिर नाइक ने बयान दिया था, कि मलेशिया में रहने वाले हिंदु मलेशियाई प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद से ज्यादा नरेंद्र मोदी के वफादार हैं. जिसके बाद मलेशिया के मानव संसाधन मंत्री एम कुलासेगरन ने कहा कि हिंदुओं पर सवाल उठाने वाले जाकिर नाइक पर तुरंत कार्रवाई की जाए.
Also Read This:- योगी सरकार ने बढ़ाए पेट्रोल और डीज़ल के दाम, नई दरें लागू
एम. कुलासेगरन ने कहा था कि जाकिर नाइक एक बाहरी व्यक्ति है, जो एक भगोड़ा है और उसे मलेशियाई इतिहास की बहुत कम जानकारी है, इसलिए उसे मलेशियाई लोगों को नीचा दिखाने जैसा विशेषाधिकार नहीं दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा था कि जाकिर नाइक का यह बयान किसी भी तरह से मलयेशिया के स्थायी निवासी होने के पैमाने पर खरा नहीं उतरता है.
जाकिर नाइक पहले भी अपने विवादित बयानों को लेकर खबरों में बना रहा है. भारत से भागने के बाद से जाकिर नाइक मलयेशिया में रह रहा है. जाकिर नाइक पर मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद को बढ़ावा देने के आरोप है.