नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. भारत में कोरोना से 96,08,519 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 1,39,737 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. हालांकि, राहत की बात ये है कि 90,58,061 इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से अधिक है. सक्रिय मामलों (Active Cases) की कुल संख्या 4,08,401 है.
देश में 24 घंटे में कोरोना के 36,652 नए केस सामने आए है और 512 की मौत हो चुकी है. इसी के साथ देशभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 96 लाख पार हो चुका है और 1 लाख 39 हजार से ज्यादा की मौत हो चुकी है.
अगर राज्यवार कोरोना आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो देश में सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,42,587 हो गई है. इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या 83,859 है. वहीं 17,10,050 लोग वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं. यहां अब तक 47,599 लोग कोरोना की जद में आने के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं.
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है. संक्रमण के प्रसार को रोकने की हर संभव कोशिश के बाद भी आए दिन यहां पर मरीजों की संख्या के साथ मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. यहां संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,86,125 हो गई है. कोरोना के कुल मामलों में सक्रिय मामलों की संख्या 28,252 है. वहीं 5,48,376 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं. यहां अब तक 9,497 लोगों की जान जा चुकी है.