नई दिल्ली: देश में किसान यूनियनों ने ‘भारत बंद’ का आह्वान करते हुए कृषि कानूनों के खिलाफ अपना आंदोलन तेज करने का फैसला किया और कहा कि वे सरकार द्वारा प्रस्तावित संशोधनों से संतुष्ट नहीं हैं. शनिवार को सरकार के साथ पांचवें दौर की वार्ता से पहले सिंघू बॉर्डर पर शुक्रवार को एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि सरकार को हाल ही में तीन कृषि कानूनों को रद करना चाहिए.
इस दाैरान भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू-लखोवाल) के महासचिव एचएस लखोवाल ने कहा कि उन्होंने 5 दिसंबर को मोदी सरकार के पुतले जलाने का आह्वान किया है. साथ ही उन्होंने कहा हमने 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है.
अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव हन्नान मोल्लाह ने कहा, हमें इस विरोध को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है. सरकार को कृषि कानूनों को वापस लेना होगा. तीनों कृषि कानूनों के विरोध में हजारों किसान दिल्ली और उसके आसपास एकत्र हुए हैं.