नई दिल्ली: दिल्ली बॉर्डर पर हो रहा किसान आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है. सरकार और संगठन के बीच चौथे दौर की बैठक भी बेनतीजा रही. गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को आदेश दिया गया है कि किसानों को बॉर्डर पर ही रोका जाए. किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए दिल्ली पुलिस कंटीले तारों वाले बेरीकेड्स को मुख्य हथियार बनाया हुआ है.
केन्द्र सरकार के तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों ने आठ दिसम्बर को ‘भारत बंद’ का शुक्रवार को ऐलान किया और धमकी दी, यदि सरकार उनकी मांगे नहीं मानती है तो वे राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने वाली और सड़कें बंद कर देंगे. सरकार के साथ कल होने वाली पांचवें दौर की बातचीत से पहले किसानों ने अपना रूख और सख्त कर लिया है.
सूत्रों ने अनुसार, सरकार ने गतिरोध खत्म करने के लिए उन प्रावधानों का संभावित हल तैयार कर लिया है जिन पर किसानों को ऐतराज है. किसानों ने भावी कदम तय करने के लिए दिन के समय बैठक की. बैठक के बाद किसान नेताओं में एक गुरनाम सिंह चडोनी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यदि केंद्र सरकार शनिवार की वार्ता के दौरान उनकी मांगों को स्वीकार नहीं करती है, तो वे नए कृषि कानूनों के खिलाफ अपने आंदोलन को तेज करेंगे.