हैदराबाद: हैदराबाद के निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के शानदार प्रदर्शन पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी ने शनिवार को खुशी जताई. किशन रेड्डी ने कहा कि यह भाजपा की नहीं हैदराबाद के लोगों की जीत है. हैदराबाद के लोगों ने अपना समर्थन देकर भाजपा को अपना आशीर्वाद दिया है.
किशन रेड्डी ने तेलंगाना में अगले विधानसभा चुनावों में बीजेपी के सरकार बनाने का दावा भी कर डाला. उन्होंने कहा कि तेलंगाना में आने वाले विधानसभा चुनावों में बीजेपी सरकार बनाएगी. हम यह बात पिछले कुछ समय से कहते आ रहे हैं.
उन्होंने कहा, ”हमने ऐसे स्थानों पर भी जीत हासिल की है, जहां वोटों का ध्रुवीकरण नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रचार किया, जिसका फायदा पार्टी का मिला है.
रेड्डी ने कहा कि यह मानना सही नहीं है कि हम वोटों के ध्रुवीकरण के कारण जीते, हम ऐसे स्थानों पर भी जीते, जहां वोटों का ध्रुवीकरण नहीं हुआ. लोगों ने भाजपा पर भरोसा करते हुए उसके पक्ष में वोट डाले. हमारे कार्यकर्ताओं ने प्रचार में पूरी ताकत झोंकी और घर-घर जाकर पार्टी के पक्ष में प्रचार किया.”