प्रमुख सवांददाता
जदयू झारखंड प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने कहा कि झारखंड अलग हुए 19 वर्ष मगर झारखंड और झारखंड वासियों का विकाश नहीं हो पाया और बिहार लगातार विकास की ओर बढ़ रहा है. झारखंड की जनता को सभी पार्टियों ने ठगने का काम किया है. झारखंड में विकल्प के रूप में जनता जदयू की ओर देख रही है. जदयू नीतीश कुमार जी के विकास मॉडल को झारखंड में लागू करने की सोच के साथ जदयू विधानसभा चुनाव में उतरेगी.
Also Read This:- झारखंड के बच्चों में है असीम प्रतीभा: राज्यपाल
झारखंड जदयू प्रभारी के नेतृत्व अल्बर्ट एक्का चौक तक जुलूस निकालने के क्रम में तमाम नेताओं ने नीतीश मॉडल की वकालत करते हुये अपनी बातें रखी. महानगर जदयू के तत्वावधान में इस कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष संजय सहाय ने कहा कि नीतीश कुमार के सात निश्चय को लाना होगा.
प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णानन्द मिश्रा ने कहा कि रघुवर सरकार सभी मोर्चे पर विफल है और अगली सरकार तत्वावधान जदयू की होगी. यहां कहा गया कि रांची जिला में जदयू का संगठन विस्तार हो रहा है, झारखंड की जनता को भी नीतीश जैसा सुशासन चाहिए.