दुमका: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना अंतर्गत प्रत्यक्षण के लिए जरमुंडी प्रखंड के नौनी गांव में 7 हेक्टेयर का संकुल बनाकर कृषकों के बीच चना बीज का वितरण किया गया. प्रति एकड़ 3 किलो बीज के अनुपात में चना बीज का वितरण किया गया. जरमुंडी प्रखंड के नौनी गांव में बीज वितरण कार्यक्रम के दौरान कुल 78 किसानों के बीच चना बीज का वितरण किया गया.
परियोजना निदेशक आत्मा देवेश कुमार सिंह ने बताया कि टीआरएफए योजना अंतर्गत पूरे जिले में 1800 हेक्टेयर का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसका बीज प्रखंडों में जाना प्रारंभ हो चुका है. उन्होंने कहा कि जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंडों को निर्देशित किया गया है कि कलस्टर बनाकर लाभुक कृषकों की सूची तैयार रखें तथा बीज पहुंचते ही लाभुकों के बीच बीज का वितरण करना सुनिश्चित करें.
इस अवसर पर कृषि मंत्री के प्रतिनिधि सहित किसान मित्र तथा बड़ी संख्या में लाभुक उपस्थित थे.