विकास योजनाओं की मॉनिटरिंग की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
चतरा: भारत सरकार के ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने चतरा लोक सभा के आठ सदस्यों को (दिशा) यानी डिस्ट्रिक डेवलपमेंट कॉर्डिनेशन एन्ड मोनिटरिंग नामक एक महत्वपूर्ण कमिटी का सदस्य मनोनीत किया है. दरअसल इनका मनोनयन गैर सरकारी सदस्यों के रूप में की गई है जहां जिला प्रशासन द्वारा दिशा की बैठकों में जिले में संचालित विकास योजनाओं के मॉनिटरिंग की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी इन सदस्यों पर होगी.
दूसरी ओर नॉमिनेटेड मेंबरों में चतरा के पूर्व विधायक जनार्दन पासवान, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रजनीकांत सिन्हा व भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष बिरजू तिवारी तथा मीनू मीता के नाम शामिल है. इसी प्रकार चतरा संसदीय क्षेत्र के लातेहार जिला से अमितनाथ शाहदेव, हरेकृष्ण सिंह, शिला देवी व गिरधारी यादव के नाम उल्लेखनीय है. इनका मनोनयन चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह की अनुशंसा के आलोक में मनोनीत किया गया है.
उक्त मनोनयन की जानकारी ग्रामीण व पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सांसद को पत्र प्रेषित कर दिया है. वहीं उपरोक्त लोगों के मनोनयन पर चतरा भाजपा के नेता व कार्यकर्ताओं द्वारा बधाई संदेश देने वालों का तांता लगा हुआ है.