दुमका: झारखंड के दुमका में एक महिला के साथ 17 युवकों के गैंगरेप की वारदात ने पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. बेहद शर्मनाक और चौंकाने वाले इस मामले में आरोपियों ने महिला के पति को बंधक बनाकर पीड़िता के साथ बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म किया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं इस सनसनीखेज वारदात ने तीन साल पुराने घाव को ताजा कर दिया. सितंबर 2017 में इसी तरह से एक युवती के साथ 17 युवकों ने गैंगरेप किया था. उस समय भी युवती अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ घर वापस लौट रही थी.
तीन साल पहले एक युवती से 17 आरोपियों ने की थी दरिंदगी
तीन साल पहले महिला से दरिंदगी का चौंकाने वाला मामला 6 सितंबर 2017 में उस समय सामने आया जब 19 वर्षीय युवती अपने एक पुरुष मित्र के साथ घूमने के लिए निकली थी. शाम में वो वापस लौट रही थी इसी दौरान दुमका के श्रीअमड़ा मोड़ के पास 17 युवकों ने उन्हें रोक लिया. पहले कुछ युवकों ने युवक-युवती से लूटपाट की कोशिश की. बाद में कुछ और युवकों के आने के बाद उन्होंने लड़की के फ्रेंड को बंधक बना लिया और पीड़िता से सामूहिक दुष्कर्म किया. इनमें चार आरोपियों की उम्र वारदात के समय 16 से 18 के बीच थी.
17 में से 16 आरोपी हुए थे गिरफ्तार, 11 को मिली उम्रकैद
इस वारदात ने पूरे झारखंड को झकझोर के रख दिया था. बाद में पुलिस ने पीड़िता के बयान पर 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. वारदात के महज दो दिन के भीतर ही 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. इनमें से 11 आरोपियों को बाद में कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई. वहीं 20-20 हजार का जुर्माना भी लगाया गया. ये सभी अपनी सजा काट रहे हैं. बाकी बचे आरोपियों में चार का मामला चाइल्ड कोर्ट में और एक का मामला जेजेबी कोर्ट में चल रहा है.