मुंबई भारतीय शेयर बाजार में कमजोर कारोबारी रुझान के कारण बुधवार को भी प्रमुख संवेदी सूचकांकों में गिरावट का रुख जारी रहा. शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 90 अंक टूटा और निफ्टी भी सपाट खुलने के बाद फिसल गया. सुबह 9.39 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 68.36 अंकों यानी 0.18 फीसदी की कमजोरी के साथ 37,259.65 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 34.20 अंक यानी 0.31 फीसदी फिसलकर 10,982.80 पर कारोबार कर रहा था.
Also Read This : चीनी प्रौद्योगिकी कंपनी हुआवेई शुक्रवार को लॉन्च करेगा पहली कॉमर्शियल AI चिप
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले मामूली कमजोरी के साथ 37,298.73 पर खुला और 37,346.05 तक उछला. मगर, सुस्त कारोबारी रुझान के कारण सेंसेक्स करीब 90 अंक पिसलकर 37,237.47 पर आ गया. हालांकि बाद में थोड़ी रिकवरी के बाद 37,259.65 पर बना हुआ था. पिछले सत्र में सेंसेक्स 37,328.01 पर बंद हुआ था.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी तकरीबन सपाट 11,018.15 पर खुला लेकिन जल्द की फिसलकर 10,982.40 पर आ गया. पिछले सत्र में निफ्टी 11,017 पर बंद हुआ था.