यूपी: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बगही गांव में शुक्रवार रात बारातियों को ले जा रही एक वैन के ट्रक से टक्कर के बाद पुल से नीचे गिरने से वैन चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए .
पुलिस के अनुसार जिले के गड़वार थाना क्षेत्र के बगही गांव में गड़वार-सुखपुरा मुख्य मार्ग पर शुक्रवार रात बारातियों को ले जा रही एक वैन विपरीत दिशा से आ रही ट्रक से टक्कर के बाद पुल से नीचे गिर गई, जिसमें वैन चालक शिवकुमार चौहान (52) और रामेश्वर राजभर (58) की मौत हो गई तथा
महावीर, परशुराम, मंगलदेव,पिंटू तिवारी, अनिल, व धीरेंद्र गम्भीर रूप से घायल हो गए.
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
उन्होंने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.