पटना: बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के बीच शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने सूबे की नीतीश सरकार पर हमला बोला है. आरजेडी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सूबे में आम नागरिकों का सांस लेना मुश्किल हो गया है, अपराधी सिर पर चढ़कर नाच रहे हैं.
आरजेडी ने अपने आधिकारिक हैंडल से किए गए ट्वीट में कहा कि बिहार में इतनी लचर कानून व्यवस्था है कि अपराधी आम नागरिकों के सिर पर चढ़कर नाच रहे हैं. सरकार मदमस्त सोई है और नागरिकों का चैन से सांस लेना भी मुश्किल हो गया है. नीतीश कुमार की सरकार की बेपरवाही में है.
बिहार में इतनी लचर कानून व्यवस्था है कि अपराधी आम नागरिकों के सर पर चढ़कर नाच रहे हैं.