रांची: चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. दरअसल लालू का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने उनकी हालत को लेकर गंभीर चिंता जताई है. वहीं, इस बाबत संबंधित विभागों को सूचित किया गया है. बता दें कि लालू प्रसाद यादव का उपचार अभी रिम्स रांची में कराया जा रहा है.
लालू का इलाज कर रहे रिम्स के डॉक्टर उमेश प्रसाद ने कहा, श्लालू प्रसाद यादव का किडनी फंक्शन कभी भी बिगड़ सकता है. भविष्यवाणी करना मुश्किल है. यह स्पष्ट रूप से खतरनाक है और मैंने इसे अधिकारियों को लिखित रूप में दिया है.
लालू के स्वास्थ्य को लेकर मिली जानकारी के बाद कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने उनसे अस्पताल में मुलाकात की है. ज्ञात हो कि कुछ दिनों पहले ही लालू को एम्स निदेशक के बंगले से अस्पताल शिफ्ट किया गया है.