कर्नाटक: कर्नाटक में गोहत्या पर रोकथाम के लिए लाए गए मवेशी हत्या रोकथाम और संरक्षण विधेयक-2020 को लेकर अब तक बवाल जारी है. पूर्व मुख्यमंत्री और जेडी(एस) नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि इस बिल का विरोध करते रहेंगे. 9 दिसंबर को भारी हंगामे के बीच कर्नाटक विधानसभा में मवेशी हत्या रोधी विधेयक पारित हुआ था. जिसके बाद मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा था कि इस बिल से 90 फीसदी लोग खुश हैं.
इस बिल का विपक्षी पार्टियां विरोध कर रही हैं, विधानसभा में बिल के पारित होने के दौरान कांग्रेस और जेडी(एस) ने सदन से वॉकआउट किया था. एचडी कुमारस्वामी ने कहा, “जब 2010 में बीजेपी सरकार गो-हत्या रोधी बिल लेकर आयी थी तब भी हमनें विरोध किया था. इस बार भी हम विरोध कर रहे हैं. इसमें कई सारी खामियां हैं जिसके कारण हम विरोध कर रहे हैं.”
विपक्ष का आरोप है कि विधानसभा में इस विधेयक को बिना किसी चर्चा के पेश कर दिया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने भी आरोप लगाया था कि सदन में बिल की कॉपी किसी सदस्य को नहीं दी गई थी. हालांकि विधानसभा में पास होने के बाद इस बिल को विधानपरिषद से मंजूरी नहीं मिल पायी थी, जिसके कारण अब सरकार अध्यादेश के जरिये यह कानून लागू करने की सोच रही है.