पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली का निकाह भारत की बेटी सामिया आरजू जो एयरोनॉटिकल इंजीनियर से हुआ. इस दौरान सामिया लाल जोड़े में नजर आईं जिस पर गोल्ड कलर का काम था. वहीं हसन अली ने डार्क कलर की शेरवानी पहन रखी थी. दोनों एक साथ इतने प्यारे लग रहे थे मानो हमेशा से ही एक-दूसरे के लिए बने थे. हसन अली ने अपनी लव स्टोरी के बारे में मुस्कुराते हुए था बताया कि वह एक साल पहले दुबई में सामिया से मिले थे और उस मुलाकात के बाद उनकी दोस्ती गहरी होती गई.
Also Read This:- पलामू में CRPF और जिला पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कई हथियार और नक्सली वर्दी बरामद
उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि मैंने अपनी पसंद का इजहार पहले किया और उन्हें प्रस्ताव दिया, जिसके बाद हमारे परिवारों ने जिम्मेदारी ली. शादी के मौके पर उनकी होने वाली पत्नी भारतीय परिधान में ही दिखी.
सामिया पेशे से इंजीनियर हैं और फिलहाल दुबई में रहती हैं. उन्होंने मानव रचना विश्वविद्यालय से एयरोनॉटिक्स की पढ़ाई की और आगे की पढ़ाई के लिए इंग्लैंड चली गई. इसके बाद उन्होंने जेट एयर वेज के साथ अपने करियर की शुरुआत की और अभी करीब तीन साल से एयर अमिरात में फ्लाइट इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं.