धनबाद: धनबाद जिले के झरिया के भौरा थाना क्षेत्र के भौरा 16 ग्राउंड में खून से लथपथ युवक का शव पाया गया है. युवक की पहचान बिनोद पासवान के रूप में की गई है. मृतक की स्कूटी भी मिली है. स्कूटी भी खून से लथपथ है. युवक की हत्या गला रेत कर की गई है. पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटी है.
मृतक के परिजनों ने बताया कि बिनोद किसी की शादी की पार्टी में गया था.पार्टी से भाई को लेकर रात करीब 10 बजे घर पहुंचा था. जिसके बाद घर में यह कहकर निकला कि वह थोड़ी देर में लौट कर आ जाएगा लेकिन वापस नहीं लौटा. परिजनों ने कहा कि पार्टी से लौटने के दौरान ही उसकी हत्या की गई है, किसी करीबी पर ही हत्या की आशंका जताई है.
परिजनों का कहना है कि शव को देखकर ऐसा प्रतीत होता है जैसे हत्या करना वाला उसकी स्कूटी पर पीछे बैठा हुआ था. पीछे से ही स्कूटी पर बैठे बैठे उसे पकड़कर उसका गला रेता गया है. पूर्व पार्षद शिव कुमार ने हत्या में शामिल लोगों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में भौरा में हत्या की घटनाएं लगातार हो रही है. पुलिस जांच पड़ताल कर सख्ती से कार्रवाई करें.