धनबाद : जलशक्ति मंत्रालय द्वारा जारी ताजा रैंकिंग के अनुसार धनबाद 64.37 स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर है. दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश का कासगंज और पहले स्थान पर गुजरात का बंशखाटी है.
जल शक्ति अभियान में धनबाद जिला पूरे देश भर में तीसरे स्थान पर आ गया है.
Also Read This : उत्तरकाशी में राहत सामग्री बांटकर वापस लौट रहा हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, तीन लोगों की मौत
इस उपलब्धि पर कैबिनेट सचिव ने DC को 26 अगस्त को दिल्ली बुलाया है. वहां धनबाद में अभियान की स्थिति और यहां के अनुभव को उपायुक्त जलशक्ति मंत्रालय से साझा करेंगे.