झारखंड
किसानों के लिए किया है काम और करेंगे के मूलमंत्र के साथ खेत की मिट्टी को सेहतमंद बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने मिट्टी की डॉक्टर दीदियों को पहचानपत्र और जांच किट सौंपा गया. सरकार ने 4367 ग्राम पंचायतों में 8734 मिट्टी के डॉक्टर व 3164 मिट्टी जांच लैब बनाने का लक्ष्य रखा है .राज्य सरकार स्वस्थ मिट्टी, उन्नत फसल और समृद्ध किसान हेतु जुट चुकी है. झारखण्ड की ये डॉक्टर दीदियां मिट्टी को नव जीवन देंगी.
जानकारी के अनुसार, इजरायल 50 पुरुष किसान, 25 सखी मंडल की बहनें व 25 महिला किसान जायेंगीं. और सरकार का ये भी लक्ष्य है कि महिलाओं का आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक स्वावलंबन हो.