राम सेवक राणा, चौपारण प्रतिनिधि
चौपारण प्रखंड के 26 पंचायतों में प्रखंड विकाश पदाधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव , के निर्देश पर आयुष्मान गोल्डेन कार्ड पंचायत भवन में बनाया जा रहा है । लोगो में झारखण्ड सरकार के मुख्यमंत्री रघुवर दास और प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव को लोगो ने हृदय से धन्यवाद दिया है, जिसमे लोगो ने कहा कि हम सब गरीबो की आवाज़ मुख्यमंत्री और बीडीओ ने हमारी बात को सुने और कार्ड को बनाया जा रहा है । जब किसी ब्यक्ति को बीमारी में किसी दोस्त से या रिस्तेदार से मदद नही मिलता है ,उस समय वह सिर्फ भगवान से प्रार्थना करता है कि कोई मुझे या मेरे परिवार को मदद करें उस समय इंसान असमर्थ,एवं असहाय हो जाता है, और ओझा गुनी के पास चल जाते है ,और ओझा गुनी उसे और उलझा कर रखा देता है , सरकार का यह एक अच्छा कदम है ,कि गरीबो को एक सहारा दोस्त या रिस्तेदार के रूप में आयुष्मान गोल्डन कार्ड मदद करता है । चौपारण प्रखंड के सभी पंचयात भवन में आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है , चोरदहा मुखिया ललित देवी, झापा मुखिया पूर्णिमा देवी, दैहर मुखिया पिंकी देवी ,दादपुर मुखिया नूतन सिन्हा ,चौपारण मुखिया बिनोद सिंह ,चैथी मुखिया अहिल्या देवी, ताजपुर मुखिया शौकत खान ,चैय मुखिया मो सफाल , मानगढ़ मुखिया ,बहेरा मुखिया नरेंद्र सिंह ,करमा मुखिया राजदेव यादव ,पड़रिया पप्पू रजक भगहर उप मुखिया , भुनेश्वर यादव , बसरिया मुखिया नरेश पासवान, रामपुर मुखिया बीणा रजक, बेलाही मुखिया बच्छाई मुखिया कुंती देवी पाण्डेयबरा मुखिया रेखा देवी सिंघरावां मुखिया गोविंद पुर मुखिया जगदीशपुर मुखिया । सहित कई मुखिया ने आयुष्मान कार्ड बनाने में सहयोग दे रहे है।